अपने तीखेबोल के लिए पहचाने जाने वाले नेता ओमप्रकाश राजभर {Subhashpa OP Rajbhar } गुरूवार को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी पहुंचने के बाद उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आये दिन अपने बयानों के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। इसी बीच वाराणसी में एक बार फिर से ओमप्रकाश राजभर का एक बड़ा बयान सामने आया है। दरसल, इस बयान में ओपी राजभर ने बाहुबली बृजेश सिंह को सुभासपा से चुनाव लड़ाने को लेकर अपना बयान दिया है।
Subhashpa OP Rajbhar : बृजेश सिंह को गाजीपुर से चुनाव लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं
उन्होंने कहा कि हम सुभासपा से बृजेश सिंह को गाजीपुर से चुनाव लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। यदि एनडीए फैसला रहा तो बृजेश सिंह सुभासपा के सिंबल पर चुनाव लडेंगे।
इसके साथ ही नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की छापेमारी पर ओपी राजभर {Subhashpa OP Rajbhar } ने कहा कि ईडी, सीबीआई स्वतंत्र संस्था है उन्भे अधिकार है और जब जहाँ चाहे वह छापेमारी कर सकते हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में ईडी, सीबीआई को कम नहीं करने दिया जाता था। उन्होंने कहा कि आखिर आय से अधिक संपत्ति है तभी ईडी, सीबीआई वहां गई है।
इसके साथ ही आगे की बातचीत में पूर्वांचल राज्य अलग करने की मांग को लेकर ओपी राजभर {Subhashpa OP Rajbhar } का कहना रहा कि पूर्वांचल को अलग राज्य बनाना हमारे पार्टी का शुरू से मांग रहा है। एनडीए की अगली बैठक में हम इस बात को रखेंगे और इसपर चर्चा होगी।