Mirjamurad Thana: वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत खेत में मिले महिला के शव मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के मामले में महिला के के पति, पुत्र समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त, फावड़ा, बाइक समेत खून से लगा टी-शर्ट व लोवर बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त ने शुक्रवार को इस घटना का खुलासा करते हुए इस सम्बन्ध में जानकारी दी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बड़ागांव थाना क्षेत्र के चिलबिला गांव के रहने वाले गणेश पटेल ने मिर्जामुराद थाने में अपनी बहन कलावती देवी की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि खेत में काम करते समय किसी पारिवारिक विवाद को लेकर महिला के पति रणजीत पटेल ने उसके गर्दन पर फावड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी।
जिसके बाद पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए सक्रिय हो गई। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित मिर्जामुराद [Mirjamurad] सब्जी मंडी के भागने की फ़िराक में खड़े होकर किसी सवारी गाड़ी का इंतज़ार कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने हत्या व सबूतों को छिपाने के आरोप में महिला के पति रणजीत पटेल उर्फ़ बिलखु, पुत्र अनिरुद्ध पटेल उर्फ़ जुगनू समेत देवर विरेन्द्र पटेल उर्फ़ भुलई को दबोच लिया।
Mirjamurad: निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया हत्या में प्रयुक्त सामान
पुलिस की पूछताछ में रणजीत ने बताया कि खेत में काम करने के दौरान अपनी पत्नी की फावड़े से मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पकड़े जाने के डर से अपने बेटे जुगनू व भाई भुलई व मानसिंह के साथ साक्ष्य मिटाने हेतु शव को कछवांरोड बरैनी घाट पर जलाया और अवशेष को गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया। हत्या के बारे में उसने बताया कि उसने हत्या में प्रयुक्त किए गए सभी सामानों को गन्ने के खेत में छिपाकर रखा है।
उनकी निशानदेही पर पुलिस [Mirjamurad Thana] ने हत्या में प्रयुक्त किया गया फावड़ा, खून से सना कपड़ा व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी आनंद चौरसिया, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव व मयंक सिंह आदि शामिल रहे।

