बनारस में 17 दिसंबर से काशी-तमिल संगमम {Kashi-Tamil Sangamam} का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत आईआईटी मद्रास ने 30 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के लिए पंजीकरण पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इसके बारे में जानकारी देने के लिए वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने आज शनिवार को कचहरी स्थित रायफल क्लब में प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
Kashi-Tamil Sangamam : 17 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक चलेगा संगम
डीएम एस. राजलिंगम ने बताया कि तमिल संगमम {Kashi-Tamil Sangamam} की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। बस तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार 17 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक ये संगम चलेगा। इसके लिए मुख्य रूप से नमो घाट पर तमाम कार्यक्रमों के प्रस्तावित करने की योजना है।
आपको बता दें कि इसमें {Kashi-Tamil Sangamam} बनारस हिंदू विश्वविद्यालय सहयोग करेगा। इसमें छात्र, शिक्षक, किसान, कारीगर, बुनकर, व्यापारी, व्यवसायी, धार्मिक, लेखक, पेशवर आदि 12 अलग-अलग क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। इनका चयन आईआईटी मद्रास की उच्चस्तरीय समिति करेगी। कार्यक्रम का मकसद शिक्षा और संस्कृति के दो प्राचीन केंद्रों वाराणसी और तमिलनाडु के जीवंत संबंधों को पुनर्जीवित करना है।