- अजगरा चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र में व्यापारियों के यहां चोरी और लूट की घटनाओं में ढिलाई बरतने पर अजगरा चौकी प्रभारी उमेश कुमार राय समेत छह पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई। सीपी मुथा अशोक जैन ने सभी को लाइन हाजिर कर दिया। शिवपुर थाना के उप निरीक्षक राज दर्पण तिवारी को अजगरा चौकी प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को भी कार्य में ढिलाई बरतने पर लाइन हाजिर किया गया। मिर्जामुराद थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को चौबेपुर थाना प्रभारी और लहरतारा चौकी इंचार्ज दीपक कुमार कन्नौजिया को मिजार्मुराद थाना प्रभारी बनाया गया है। वरुणा जोन के उप निरीक्षक अजय दुबे और पहाड़िया चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव को चौकी अजगरा भेजा गया है।
अजगरा चौकी पर तैनात रहे उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल बहादुर यादव, रामपाल, दीपेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। थाना कैंट पर तैनात कांस्टेबल अजय कुमार पाठक और विकास कुमार, मंडुवाडीह थाना से कांस्टेबल देवव्रत सिंह को अजगरा चौकी पर भेजा गया है।