Kashi Pass:काशी में पर्यटकों की सुविधा के लिए नई सर्विस शुरू की जा रही है। इससे उनकी कई तरह की समस्याओं का समाधान होगा और सुविधाओं में सहूलियत मिलेगी। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से काशी में पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ी है। काशी दर्शन और यहां घूमने फिरने के दृष्टिकोण से आने वाले पर्यटकों को कई बार समस्याएं भी आती हैं। इसके लिए अब वाराणसी प्रशासन ‘लंदन पास’ के तर्ज पर अब ‘काशी पास’ बनाने वाला है। बताया जा रह है कि इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बस पीएमओ के ओर से मुहर लगने का इंतज़ार है।
दरअसल दर्शनार्थियों को अभी तक क्रूज बुक करने, मंदिर मंदिर में दर्शन करने, पार्किंग तो कभी अन्य वीआईपी सुविधाओं के लिए अलग-अलग जगहों पर पैसे खर्च करने पड़ते हैं। इन सभी के लिए अलग-अलग जगह जाना भी पड़ता है। इसके लिए समय की भी खपत होती है। ऐसे में काशी में शुरू की जा रही इस सुविधा से पर्यटकों को काफी राहत मिलने वाली है। स्मार्ट सिटी की ओर से इसकी [Kashi Pass] तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बस पीएमओ के ओर से मुहर लगने का इंतज़ार है। सूत्रों के मुताबिक, इस सुविधा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने के अंत तक कर सकते हैं।

स्मार्ट सिटी के जनसम्पर्क अधिकारी शाकंभरीनंदन सोंथालिया ने बताया कि लंदन में ‘लन्दन पास’ नाम से एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म है, जहां साड़ी सुविधाओं के लिए एक ही पास होता है। यदि वहां कोई जाता है तो उसे टैक्सी, इलेक्ट्रॉनिक बस समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर घूमने फिरने के लिए पास की सुविधा एक वेबसाइट और एप्प पर मिल जाती है। लंदन पास नाम का यह एप्प लम्बे समय से वहां काम कर रहा है।
Kashi Pass: इन 8 सुविधाओं का मिलेगा लाभ
अधिकारी ने आगे बताया कि इस नई सर्विस [Kashi Pass] में कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में दर्शन, सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो का टिकट, शहर में चल रही तमाम इलेक्ट्रॉनिक बसों के टिकट, शहर में महत्वपूर्ण दो पार्किंग स्थल बेनियाबाग़ और मैदागिन आदि शामिल हैं। इससे पर्यटकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें इससे काफी सहूलियत मिलेगी।
अभी इसे ‘काशी पास’ [Kashi Pass] नाम दिया गया है। इसके लिए वेबसाइट और एप्प दोनों तैयार किया गया है। इस पर आते ही सारी सुविधाओं के लिए पेमेंट करना होगा। सभी चीज़ों का एक बार में पेमेंट होने के बाद एक qr कोड जेनेरेट होगा। जो आपके मोबाइल फ़ोन पर मैसेज और मेल के जरिए पहुंच जाएगा। बस आप जहां भी जाएंगे, इस क्यूआर कोड को दिखाएंगे। इस पास के बनने के बाद एक प्लेटफार्म पर आठ सुविधाओं का लाभ एक जगह मिलेगा।