Roadways AC Bus : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने ठंड में यात्रियों को बड़ी राहत दी है। निगम ने एसी बसों के किराए में दस फीसदी की छूट दी है। यह छूट 16 दिसंबर से लागू होगी। ऐसे में वाराणसी परिक्षेत्र की 35 एसी बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यात्री अब वाराणसी से लखनऊ ठंड में एसी बस से मात्र 542 रुपए में ही पहुंच जाएंगे।
इसके अलावा वाराणसी से कानपुर, गोरखपुर और प्रयागराज को चलने वाली एसी बसों {Roadways AC Bus} का भी किराया कम हुआ है। बता दने कि इन बसों में ठंड के मौसम में ब्लोवर की सुविधा होती है। ऐसे में ठंड में इनसे सफर करने के लिए यात्रियों की संख्या अधिक होती है।
इस संबंध में वाराणसी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि ठंड को देखते हुए यात्रियों को निगम मुख्यालय से बड़ी सौगात दी है। यात्री अब वाराणसी से राजधानी का सफर सुगम तरीके से कम किराए {Roadways AC Bus} में कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र की 35 जनरथ बसें जो तीन बाई दो और दो बाई दो की श्रेणी में हैं, वो यात्रियों को लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और शक्तिनगर, अयोध्या तक ले जाती हैं। अब इन बसों से सफर करने वाले यात्रियों को कम किराया देना होगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि रोडवेज {Roadways AC Bus} ने यह सुविधा 28 फरवरी 2024 तक लागू की है। इसमें ऐसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को दस फीसदी की छूट मिलेगी। जनरथ की दो कैटेगरी में किराया कम हुआ। इसका लाभ वाराणसी-लखनऊ रूट के जौनपुर-सुल्तानपुर-शाहगंज और वाराणसी-गोरखपुर रूट के सुनौली, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर और विन्ध्यनगर, शक्तिनगर रूट के यात्रियों को मिलेगा।
Roadways AC Bus : यह सुविधा 16 दिसंबर से लागू हो जाएगी
वाराणसी से एसी जनरथ बसों के किराए में 10 फीसदी की कमी हुई है जो 16 दिसंबर से लागू हो जाएगी। ऐसे में एसी जनरथ टू-बाई-टू बसों {Roadways AC Bus} में वाराणसी से लखनऊ का किराया जो पहले 700 रुपए था अब वह 630 रुपए लगेगा। वाराणसी से कानपुर 733 रुपए की जगह 660 रुपए, वाराणसी से गोरखपुर 510 की जगह 459 रुपए लगेंगे और वाराणसी से प्रयागराज 289 की जगह बस 260 रुपए देने होंगे।
वहीं तीन बाई दो की एसी बस में वाराणसी से लखनऊ 602 से 542 रुपए, वाराणसी-कानपुर 628 से 565 रुपए, वाराणसी से गोरखपुर का किराया 438 से 394 रुपए और वाराणसी से प्रयागराज का किराया 249 से 224 रुपए हो गया है।