Muslim Manch: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ ने सही ठहराया है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी क्षेत्र उत्तर प्रदेश ने हर्ष जाहिर करते हुए स्वागत किया है।
पांडेयपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित बैठक में मुस्लिम राष्ट्रिय मंच [Muslim Manch] के सहसंयोजक ताज मोहम्मद एडवोकेट ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सन्दर्भ में वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा 5 सितंबर 2019 को लिया गया फैसला न सिर्फ सराहनीय रहा बल्कि सही था। भारत देश की सीमाओं का विस्तार व अखण्ड भारत की ओर सकारात्मक सोच के साथ बढ़ते कदम से घबराये कुछ अलगाववादी ताकतें अपने निजी स्वार्थ में इसकी ख़िलाफत कर रहे हैं, जिसकी घोर निन्दा की जानी चाहिए।
Muslim Manch ने कहा – भारत के लिए गर्व का दिन
ताज मोहम्मद ने सितंबर 2024 तक राज्य में चुनाव कराए जाने का सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अच्छे दिनों का संकेत बताया। कहा कि आज का दिन हम भारत वासियों के लिए गर्व का दिन है। इसे सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयोजक अजहरुद्दीन व संचालन कलीम अशरफ ने की। बैठक में सर्वश्री अजहरुद्दीन, ताज मोहम्मद एडवोकेट, ओमप्रकाश पांडेय, वारिस अली, बाबा वसीम कादिर, समीम कुरैशी, इरफान अहमद, कैसर रज़ा, इकरामुद्दीन, बदरूद्दीन,सुरज चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।