Public Invitation: प्रधानमंत्री के आगामी 18 दिसंबर को होने वाली जनसभा को लेकर बीजेपी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बुधवार को जनसंपर्क किया। दिलीप पटेल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिर्जामुराद क्षेत्र के बरकी से सटे गांव रामपुर में घर-घर जाकर लोगों को जनसभा के लिए आमंत्रित किया।

जनसपंर्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव के बुजुर्ग महिला व पुरुषों व नवजवानों व बच्चों से निवेदन किया कि जनसभा में पहुंचकर प्रधानमंत्री को जरूर सुनिए। जनसपंर्क के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम, किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री अजय सिंह, मंडल प्रभारी राम सकल पटेल, विधायक प्रतिनिधि रामविलास पटेल, अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, दीपक पटेल, मंडल अध्यक्ष यतीश तिवारी, मंडल महामंत्री अरुण तिवारी, दिलीप सिंह, उमा पटेल, बृजेश पटेल, मनोज विश्वकर्मा, अभिषेक दुबे समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Public Invitation: 18 दिसंबर को प्रस्तावित है पीएम की जनसभा
बता दें कि प्रधानमंत्री के 18 दिसंबर को प्रस्तावित जनसभा के लिए बीजेपी ने एक लाख लोगों की भीड़ जमा करने का लक्ष रखा गया है। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।