संसद के शीतकालीन सत्र की नौवें दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने पार्लियामेंट की सुरक्षा में लगी सेंध के मामले में हंगामा किया। राज्यसभा में TMC सांसद {TMC MP} डेरेक ओ’ब्रायन वेल में आ गए, जिससे स्पीकर जगदीप धनखड़ नाराज हो गए। उन्होंने डेरेक को सदन से बाहर जाने को कहा। इसके बाद डेरेक को बचे हुए सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया।
बुधवार को लोकसभा संसद भवन की सुरक्षा में चूक मामले में गुरूवार को एक बड़ी कार्रवाई की गई है। संसद के सचिवालय के 8 कर्मचारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। गुरुवार को हुए सदन का कार्यवाही में भी बैठक के शुरू होते ही इस मामले को लेकर संसद में हंगामा देखने को मिला।
TMC MP : ये था पूरा मामला
बता दें कि बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद दो शख्स सांसदों के बीच कूद गए। उन्होंने अपने पैर में से स्मोक कनस्तर निकाले और सदन में धुंआ कर दिया। इसके बाद सांसदों और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया। इन आरोपियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है। इनके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है।