Keshav Maurya: प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सूबे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य वाराणसी पहुंचे। केशव मौर्य प्रधानमंत्री संग विकसित भारत संकल्प यात्रा व तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री आज विक्सित भारत संकल्प यात्रा व काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री की ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की सोच को दर्शाता है।
डिप्टी सीएम [Keshav Maurya] ने इस दौरान विपक्षी दलों पर जमकर जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा कि संसद मामले में राजनीतिकरण करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण,विपक्ष को इससे नुकसान ही होगा। विपक्ष बार बार सरकार को बदनाम करने की कोशिश करता है, लेकिन उसे इसमें असफलता ही मिलती है।
उप मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी हताश निराश उदास सेनापति की तरह काम कर रहे हैं। विपक्ष ऐसे संवेदनशील मामलों का हमेशा से ही राजनीतिकरण करते आया है। जिसका उसे नुकसान ही हुआ है।
विपक्ष बेकार के मुद्दे उठा रहा: Keshav Maurya
विपक्ष ऐसे मुद्दे उठा रहा है, जिसका कोई औचित्य ही नहीं है। विपक्ष को यह देखना चाहिए कि देश के विकास के लिए क्या काम हो रहे हैं? किसानों के लिए काम, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के उज्जवल भविष्य के क्या काम हो रहे हैं। इस पर विपक्ष का ध्यान ही नहीं है।
विपक्ष के मुद्दों को जनता ने नकारा
विपक्ष के लोग राज्यों में चुनाव पर जो मुद्दे लेकर गए थे, जनता ने उन्हें नकार दिया। जनता ने नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर आशीर्वाद दिया। अब देश का भरोसा कांग्रेस पर नहीं है। देश को मोदी पर भरोसा और विश्वास है, इसलिए देश मोदी जी के साथ है।
केशव मौर्य ने आगे कहा कि बीजेपी के लोग जब एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करते हैं, तो उत्तर या दक्षिण की नहीं, हम पूरे भारत की बात करते हैं। 2024 के चुनाव में आप देखेंगे कि चारों ओर कमल खिला है।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी यूपी में जीतेगी 80 सीटें
केशव मौर्य [Keshav Maurya] ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी 80 सीटें जीतेगी। अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव को रात में कभी-कभी सपना आता है। वह सपना भी ऐसा आता है कि असंभव बात को वह संभव कर रहे होते हैं। मैं यह जानता हूं कि 2024 के चुनाव में ये चाहे अकेले लड़ें या सभी मिलकर लड़ें, बीजेपी के सामने कोई नहीं है। यूपी में 80 सीटें भाजपा जीतेगी। ये लोग बस अपना जमानत बचाने की तैयारी करें।
Highlights
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य [Keshav Maurya] ने कहा कि यह सभी राम भक्तों के लिए गर्व का क्षण है। जिस घड़ी का हर रामभक्तों को इंतज़ार था, वही घड़ी आ गई है। हमलोगों ने इसके लिए काफी संघर्ष किया है। जब हम नारा लगाते थे। तब सपा के लोग कहते थे कि हम रामभक्तों पर गोली चलाएंगे। राम मंदिर निर्माण में हमने भी बतौर कार सेवक और रामभक्त के रूप में अपना योगदान दिया है। निश्चित ही यह दिन सभी सनातनियों के लिए गौरवपूर्ण होगा।