वाराणसी। चाईनीज मांझे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। आए दिन पुलिस इसके लिए छापेमारी भी कर रही है। ऐसे में पुलिस ने शनिवार को दालमंडी से एक व्यक्ति को 30 किलो प्रतिबंधित मांझे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

दरअसल, चौकी प्रभारी दालमंडी अजय कुमार, उपनिरीक्षक अभिनव श्रीवास्तव व कांस्टेबल वीरेंद्र पाल थाना के सामने गस्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि कुण्डीगढ़ टोला में एक दुकान पर चाईनीज मांझा की बिक्री की जा रही है। इस पर सतर्कता दिखाते हुए पुलिस ने उस दुकान पर मौजूद एक व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछा, जिसपर वह घबराने लगा। उसने अपना नाम सलमान अहमद, गोविन्दपुरा का रहने वाला बताया। दुकान के आगे रखे कार्टून में भारी मात्रा में चाईनीज मांझा मिला। मंझा बेचने का लाइसेंस मांगने पर वह नहीं दिखा सका। जिसके बाद मंझा बरामद करते हुए दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस कोतवाली लाकर दुकानदार से पूछताछ करने के साथ ही विधिक कार्यवाही में जुटी रही। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रतिबंधित मंझा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पतंग की दुकानों पर तो सामान्य मंझा बिक रहा है, लेकिन कुछ दुकानदार इधर-उधर से प्रतिबंधित मंझा लाकर बेच रहे हैं। दालमंडी में एक व्यक्ति प्रतिबंधित मंझा बेच रहा था। उसे गिरफ्तार किया गया है। वाराणसी कमिश्नरेट क्षेत्र में कहीं भी प्रतिबंधित मंझे के साथ यदि कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।