गरम मसाले के सेवन से इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाया जा सकता है
Highlights
1. पाचन
2. सांसों की बदबू
3. सर्दी-खांसी
4. सूजन
हमारे किचन में मौजूद मसाले सेहत के लिए अच्छे माने जाते है, लेकिन रोज़मर्रा की जिंदगी में गरम समस्या को भी दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद है। दरअसल गरम मसाले के सेवन से इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाया जा सकता है। कुछ ऐसे गरम मसाले हैं जो सर्दी-जुकाम, वायरल, फ्लू जैसी तमाम बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। गरम मसालों में पाएं जाने वाले मसालों की अहम भूमिका होती है।
गरम मसाले में आयुर्वेदिक गुण मौजूद होते हैं। सेहत और स्वाद के गुणों से भरपूर मसाले, ना सिर्फ हमारे खाने को स्वादिष्ट और चटपटा बनाने का काम करते है। बल्कि हमारी सेहत को भी काफी लाभ पहुंचाते हैं। मसालों के फायदों के बारे में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसको ना पता हो। खाने को बेहद स्वादिष्ट बनाने के लिए इन मसालों का प्रयोग किया जाता है।

ये मसाला वेट लॉस में मददगार होने के अलावा बदबूदार सांस की एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल और विटामिन जैसे गुण सेहत के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको गरम मसाला खाने के फायदों के बारे में बताते हैं।
1. पाचनः
गरम मसाला पाचन को दुरूस्त करता है। अगर आपका पाचन तंत्र फास्ट फूड खाने के कारण सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है। तो आपके लिए गरम मसाले का सेवन करना सही रहेगा। गरम मसालों में फाइबर जैसे गुण मौजूद रहते है जो पाचन क्रिया के लिए अच्छे माने जाते हैं।

2. सांसों की बदबूः
गरम मसाले में समग्र मसाले जैसे इलायची, लौंग, सौंफ, आदि में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। जिसके सेवन से सांसो की बदबू को दूर करने में मदद मिलती है।
3. सर्दी-खांसीः
मौसम में बदलाव के साथ, सर्दी और खासी जैसी समस्या होना एक आम बात है। इससे निजात पाने के लिए हर बार दवा का सेवन नहीं करना चाहिए, ऐसे में सर्दी और खांसी में आराम दिलाने में गरम मसाले का इस्तेमाल किया जा सकता है।

4. सूजनः
सूजन की समस्या से ग्रसित हैं तो आप गरम मसाले का उपयोग कर सकते हैं। गरम मसाले में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जिनके कारण ये दर्द और सूजन को दूर करने में मदद कर सकते हैं।