कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टी-शर्ट काफी चर्चा में है। जिसे लेकर राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है। हाड़कपाऊ ठंड में राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में कई भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर सवाल उठाए थे कि क्या उन्हें ठंड नहीं लगती !
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ऐसा देश में पहली बार नहीं हो रहा है। नागा साधु (Naga Sadhus), दिगंबर जैन मुनि (Digambar Jain Muni), कई लोग बिना कपड़ों के रहते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल जी जो मुद्दे उठा रहे हैं, उन पर रिसर्च होनी चाहिए। बता दें, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा था कि राहुल गांधी की टी-शर्ट पर उत्तर प्रदेश की सरकार रिसर्च कर रही है। ब्रजेश पाठक ने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान कही थी, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था।