Sex Racket: वाराणसी के लंका थाना अंतर्गत एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें पुलिस ने पांच युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है। गेस्ट हाउस में पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया। इस दौरान चार युवक बरामदे से कूद कर भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक, नगवां क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस में पुलिस को लगातार सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला है।
Sex Racket: क्या बोले थाना प्रभारी?
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि हिरासत में ली गई लड़कियां बाहर की रहने वाली है। खुद को कोई दिल्ली की कोई, अंबेडकर नगर तो कोई गाजियाबाद की रहने वाली बता रही है। सभी अपना नाम पता स्पष्ट रूप से बता नहीं पा रही हैं। सभी से पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस सेक्स रैकेट संचालक की तलाश में भी जुटी हुई है।