यूट्यूबर मनीष कश्यप {Youtuber Manish Kashyap} नौ महीने बाद आज जेल से बाहर आए। मनीष कश्यप के जेल से निकलते ही उनके समर्थकों ने मनीष को फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वही जेल से बाहर आते ही मनीष ने बिहार सरकार पर निशाना साधा। मनीष कश्यप ने कहा- बिहार में कंस की सरकार है। मनीष ने कहा कि मेरे खिलाफ की गयी साजिश के चलते मैं 9 महीने जेल में रहा। भगवान कृष्ण ने जेल में जन्म लिया था। बिहार में बहुत सारे कंस हैं, जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश की थी।
Youtuber Manish Kashyap ने खुद को बताया बिहार का अपराधी
वहीं मनीष {Youtuber Manish Kashyap} ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि अगर भाग्य में होगा तो मैं इन लोगों के बीच में पत्रकारिता करूंगा। मुझे बिहार को बदलना है। मनीष कश्यप ने कहा कि मैं बिहार का इतना बड़ा अपराधी हूं कि मेरे दादा जी के नाम पर घर की कुर्की कर दी गई। यहां कंस की सरकार है, वो मुझ पर फिर से कार्रवाई कर सकती है। यहां मैं जेल से निकला हूं, कोई ट्रैफिक क्लियर नहीं है।
बता दें कि बिहार की बेऊर जेल में मनीष कश्यप {Youtuber Manish Kashyap} पिछले 9 महीने से बंद थें और 9 महीने के बाद उन्हें जेल से रिहाई मिली है। बताते चलें कि मनीष कश्यप को पहले तमिलनाडु ले जाने वाले थे लेकिन पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें बिहार के बेऊर जेल में ही रखा गया।