Flower Exhibition: काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में मालवीय जयंती पर तीन दिवसीय पुष्प व सागभाजी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान सोमवार को परिसर में काफी भीड़ मौजूद रहे। प्रदर्शनी को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा। वर्तमान छात्र, पूर्व छात्र, उनके परिजन व परिचितों ने लाखों की संख्या में पहुंचकर उन्होंने इस प्रदर्शनी को देखा। लोग इसके लिए उद्घाटन से एक से डेढ़ घंटे पूर्व ही पहुंच गए थे।

प्रदर्शनी का शुभारंभ बीएचयू के कुलगुरु प्रोफेसर सी० के० शुक्ल ने किया। इस बार की प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण राम मंदिर रहा। प्रदर्शनी में फूलों से भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का स्वरुप बनाया गया है। जिसमें भगवान श्री राम, भाई लक्ष्मण और माता सीता सहित हनुमान जी की कलाकृति रखी गई है।

Flower Exhibition: प्रदर्शनी के द्वार पर फूलों से बना मुख्य द्वार
इसके साथ ही मालवीय भवन में प्रदर्शनी देखने के लिए लोगों ने जैसे अंदर प्रवेश किया प्रदर्शनी के मुख्य गेट पर बीएचयू का मुख्य द्वारा बनाया गया था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे प्रदर्शनी मुख्य द्वार के पास ही लगाई गई हो। जैसे ही लोगों को देखने के लिए अंदर जाने दिया गया, लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान लोग फूलों के साथ सेल्फी लेते नजर आए।
