मुंबई। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता दोनों ही बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। यदि दोनों किसी फिल्म में साथ आ जाएं, तो फिर क्या कहने! आपको शायद यह सुनकर कुछ पलों के लिए आश्चर्य होगा, लेकिन यह अब सच होना जा रहा है। दोनों अब एक साथ फिल्म ‘वध’ में नजर आने वाले हैं। तो फिर, तैयार हो जाइए संजय मिश्रा और नीना गुप्ता के संग एक नए अनुभव के लिए।
जैसा कि ‘वध’ का टीज़र पोस्टर आखिरकार रिलीज़ हो गया है। हम शानदार अभिनेता संजय मिश्रा और नीना गुप्ता को एक साथ स्क्रीन पर देख सकते हैं। फिल्म थ्रिलर ड्रामा की शैली को एक्सप्लोर करती है। टीज़र पोस्टर इसे अच्छी तरह से जस्टिफाई करता है और फिल्म के बारे में एक पूरी नई बातचीत को बढ़ावा देता है। ‘वध’ राजीव बरनवाल और जसपाल सिंह संधू द्वारा लिखित और निर्देशित हैं। फिल्म का निर्माण जे स्टूडियोज और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और प्रस्तुत किया गया। ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसके अलावा यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज़ होगी। यानि थिएटर्स के अलावा यह मूवी ओटीटी पर भी लोग एन्जॉय कर सकेंगे।