- करार की गई कंपनियों की वेबसाइट से हो रही बुकिंग
- विशेष पैकेज पर उठा सकेंगे लग्जरी व्यवस्था
- होटलों और मैरेज लॉन की तुलना में मिलेंगी उम्दा सुविधाएं
वाराणसी। गंगा पार रेती पर 100 एकड़ में बसाए जा रहे संबुओं के शहर टेंट सिटी में अब आने वाले लग्न में शहनाइयां भी बजेंगी। जी हां शादी सहारोह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए भी टेंट सिटी में बुकिंग करा सकेंगे। इसके लिए संबंधित कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करानी होगी।
बनारस कितना बदल रहा है, इसका अंदाजा काशी विश्वनाथ धाम के जिर्णोद्धार के बाद से दिखने लगा है। एक ओर शहर के चारों ओर रिंग रोड तो दूसरी ओर काशी आने वालों के लिए लग्जरी होटलों की तुलना में टेंट सिटी की सौगात काशी के लिए अनोखा है। जहां अभी तक लोग लॉन और होटलों में शादी समारोह की बुकिंग कराते थे। अब गंगा पार रेती पर भी शादियों के मंडप लगेंगे, बारात और शहनाईयों की गुंज से घाट जगमगा उठेंगे। यही नहीं बर्थ-डे पार्टी और रिंग सेरेमनी जैसे कार्यक्रमों के साथ कंपनियों के होने वाले बड़े आयोजन भी इसी टेंट सिटी में किए जा सकेंगे। इसके लिए करार की गई कंपनियों ने बुकिंग शुरू कर दी है। नया कलेवर और नया अंदाज शादियों में चार चांद लगाने को तैयार बैठा है। जिसके लिए विशेष पैकेज पर आयोजन किया जाएगा। बड़े-बड़े होटलों और प्रतिष्ठित मैरेज लॉन की तुलना में टेंट सिटी कहीं ज्यादा भव्य दिखे इसके लिए कंपनियां इवेंट मैनेजरों को जिम्मेदारी सौंपने की भी तैयारी कर रही है। आने वाले 15 जनवरी से टेंट सिटी गुलजार हो जाएगा। करार की गई कंपनियों में प्रेवेज कम्युनिकेशन को 400 टेंट और लल्लू जी एंड संस 200 टेंटे बनाने की जिम्मेदारी मिली है। इसके लिए कुल खर्ज सात से आठ करोड़ तक किए जा चुके हैं। इसमें सुपर डीलक्स और डीलक्स टेंस की सुविधाओं के साथ विला और दरबार की व्यवस्था है।

पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण
उत्तर वाहिनी गंगा के पूर्वी के छोर पर बसाए जा रहे तंबुओं के शहर टेंट सिटी का 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व आधाधिकारी मौके पर मौजूद होंगे। इसके पूर्व टेंट सिटी मंगलवार को प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसके पूर्व 13 को ही पीएम सुबह 10.30 बजे सबसे लंबे जलमार्ग पर सफर के लिए गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
आज से टेंट सिटी का ट्रायल शुरू
लोकार्पित होने से पहले प्रशासनिक टीम 10 जनवरी से टेंट सिटी का ट्रायल शुरू करेगी। जिसमें पेयजल, बिजली, सड़क, सीवर आदि जन सुविधाओं को परखा जाएगा। हलांकि तंबूओं के निर्माण से पूर्व ही प्रशासन की ओर से मूल सुविधाओं को स्थापित किया जा चुका था। साथ ही आने वाले सैलानियों के स्वागत और उनकी व्यवस्थाओं के लिए किए गए इंतजाम को भी सहूलियत के हिसाब से देखा जाएगा। ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
टेंट सिटी में शादी और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों की भी बुकिंग की जा रही है। इसका लोकार्पण पीएम मोदी द्वारा वर्चुअली माध्यम से किया जाएगा।
- अभिषेक गोयल, उपाध्यक्ष वीडीए