Varanasi Big Breaking : मंगलवार को वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कोयाला बजार इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से चरों-तरफ अफरातफरी मच गई। वहीं सूचना पर पहुंची आदमपुर पुलिस और फायर सर्विस ने आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के बाद जब टीम अंदर गयी तो उन्हें दो शव झुलसे हुए मिले। शवों को पुलिस ने मोर्चरी भेजा है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। वहीं विस्फोट के बाद आग लगने से जिन दो किशोर के शव मिले है उनके बारे में पुलिस ने बताया कि आग लगने पर दम घुटने और जलने से उनकी मौत हो गई।


बताते चलें कि कोयला बाजार इलाके में दो मंजिला मकान के नीचे दुकान में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर रिफिलिंग का काम चल रहा था। मंगलवार की सुबह अचानक धमाका हुआ और दुकान से आग की लपटें निकलने लगीं। इसपर लोगों ने तत्काल इसकी सूचना आदमपुर पुलिस और फायर सर्विस को दिया। सूचना के बाद पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

Varanasi Big Breaking : पुलिस को मिले दो किशोरों के शव
कोयला बाजार {Varanasi Big Breaking} की आग की घटना के संबंध में सीएफओ आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि कोयला बाजार में एक दुकान में आग लगी और यहां गैस सिलेंडर बेचने और रिफलिंग का काम होता था। धमाके के बाद यहां आग लगी थी। आग लगने के कारण दो किशोर की मौत दम घुटने और जलने से हुई है। उनके शव को बाहर निकालकर मंडलीय चिकित्सालय भेजवाया गया है। इस हादसे में एक मृतक फैजान (14) हसनपुर, आदमपुर का रहने वाला है। वहीं दूसरे की शिनाख्त करवाई जा रही है।

फिलहाल मौके पर आदमपुर पुलिस {Varanasi Big Breaking} मौजूद है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। फायर ऑफिसर के अनुसार रिफलिंग के दौरान आग लगने से हादसा होना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल हम जांच करवा रहे हैं। वहीं इस दौरान मोहल्ले में हड़कंप की स्थिति रही।