Modi-Yogi Patang : अब तक आपने सडकों पर काशी की विकास यात्रा को देखा होगा। योगी बाबा के बुलडोजर को अवैध निर्माण वाले घरों पर चलते देखा होगा, लेकिन अब आप काशी की विकास यात्रा को हवाओं में उड़ता देख सकते जैन और तो और बाबा का बुलडोजर भी अब हवाओं में उड़ता नजर आएगा। हम बात कर रहे हैं, मोदी-योगी के पतंगों [Modi-Yogi Patang] की, बाबा के बुलडोजर वाले पतंगों की, काशी विश्वनाथ धाम, नमो घाट, कैंट रेलवे स्टेशन और अस्सी घाट की विकास यात्रा दर्शाने वाली पतंगों की…


पतंगों का पर्व मकर संक्रांति आने को है। ऐसे में गंगा स्नान और दान-पुण्य करने के बाद पतंग [Modi-Yogi Patang] उड़ाने की परंपरा है। इस दिन सुबह से शाम तक आसमानों में पतंग ही पतंग नजर आते हैं। जहाँ एक और महंगाई की मार को देखते हुए पतंग के दुकानदारों को चिंता सता रही थी कि उनके पतंगों कि बिक्री कैसे होगी? वहीं दूसरी ओर उनकी चिंता का निवारण मोदी-योगी के पतंगों ने कर दिया और अब इन पतंगों के डिमांड को देखते हुए इनके दामों को भी बढ़ा दिया गया है।


50 प्रतिशत से ज्यादा नजर आ रहे हैं Modi-Yogi Patang
बाजार में उपलब्ध पतंगों में पचास फीसदी से अधिक पतंगों पर मोदी और योगी [Modi-Yogi Patang] के फोटो नजर आ रहे हैं। इस बार बाजारों में अलग-अलग प्रिंट की पतंग भी आई हैं। पतंग उड़ाने के शौकीन लोग पतंग खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे पतंगों का बाजार भी गर्म है। बाजार में मोदी-योगी के साथ, बाबा के बुलडोजर, तिरंगा रंग, व शतरंज के प्रिंट वाली पतंग को भी लोग खूब पंसद कर रहे हैं।
अन्य किसी राजनितिक पार्टी के नेताओं के कोई पतंग नहीं


हालांकि, युवाओं के बीच मोदी-योगी प्रिंट वाली पतंग [Modi-Yogi Patang] की सबसे अधिक मांग है। साथ ही साथ बताते चलें कि मार्केट में मोदी-योगी प्रिंट वाली पतंग के अलावा अन्य किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के प्रिंट वाले पतंग नहीं नजर आ रहे हैं। मार्केट में सिर्फ और सिर्फ मोदी-योगी ही छाए हैं। इन सब पतंगों के अलावा बच्चों के लिए कार्टून वाले पतंग जैसे छोटा भीम, टॉम एंड जेरी और अन्य पतंग नजर आ रहे हैं और उनकी भी खूब डिमांड देखने को मिल रहे हैं।