Ayodhya News: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला का आंगन में काशी के फूलों की खुश्बू से गुलजार है। काशी के फूलों से पूरी अयोध्या को सजाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्वांचल की सबसे बड़ी फूलमंडी से पचास कुंतल फूलों को दो दिन पहले ही अयोध्या भेजा गया है।
इन फूलों में ऑरेंज और पीले रंग के गेंदे के फूल शामिल हैं। इतना ही नहीं, गुलाब के फूलों की बड़ी खेप भी काशी से अयोध्या भेजी गई है। मलदहिया फूलमंडी के प्रमुख विशाल दुबे के मुताबिक, 10 हजार गेंदे की माला को 3 बड़े मैजिक से अयोध्या भेजा गया है। डिमांड ज्यादा है और मौसम के मार के कारण सप्लाई कम है। इसलिए अभी कम ही फूलों की खेप अयोध्या भेजी गई है। फ़िलहाल अयोध्या के लिए कानपुर, लखनऊ और कोलकाता से भी फूलों को मंगाया गया है।

Ayodhya News: 22 जनवरी के लिए अलग-अलग जगहों पर 50 क्विंटल फूलों की सप्लाई
बताया जा रहा है कि काशी में गेंदे के अलावा गुलाब, बेला, चमेली और विदेशी फूलों के ऑर्डर मिल रहे हैं। बता दें कि 22 जनवरी हर रोज इस मंडी से करीब 50 क्विंटल फूलों की सप्लाई अलग-अलग जगहों पर हो रही है। बनारस के मलदहिया व बांसफाटक स्थित फूलमंडी से पूर्वांचल के कई जिलों में सप्लाई जाती है।