Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान काशी में होने वाली विश्व विख्यात महाआरती भी रामलला को समर्पित रही। इस दौरान बनारस के घाट दीपों से जगमग रहे।
वाराणसी में सोमवार को मां गंगा तट पर रामलला दरबार की विशेष आरती हुई। जिसके बाद वाराणसी का दशाश्वमेध घाट राममय हो गया। बताया जा रहा है कि दशाश्वमेध घाट का कोना कोना 11 हजार श्री राम दीप से जगमग हो गया है। इसके साथ ही चार क्विंटल फूलों से मां गंगा का दरबार सजाया गया है।

Pran Pratishtha: 9 अर्चकों ने की गंगा आरती
प्रति दिन सात अर्चकों से होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती सोमवार को 9 अर्चकों द्वारा की गई। जिसे महाआरती का नाम दिया गया। इसके साथ ही श्री राम दरबार [Pran Pratishtha] की आरती उतार काशी से शुभकामनाएं दी गई। शंखनाद से शुरू हुई मां गंगा की आरती, घंट, घड़ियाल और डमरू की आवाज व वैदिक मंत्रों से पूरा घाट राममय हो उठी। इसके अलावा ही प्रभु श्री राम से लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की गई व प्रभु श्री राम के कीर्तन से सभी श्रद्धालु झूम उठे।

इस गंगा आरती में देश विदेश से आए हजारों श्रद्धालु व पर्यटक इस महाआरती के साक्षी बने। इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह, सचिव हनुमान यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।