Police Good Work: वाराणसी कमिश्नरेट के कोतवाली थाने की पुलिस का गुडवर्क सामने आया है। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की हुई मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
Good Work: दारानगर से चोरी हुई थी बाइक
इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि उसकी बाइक दारानगर क्षेत्र से चोरी हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की शिनाख्त की। तीनों आरोपियों को पुलिस ने मच्छोदरी पार्क के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त मो० रमजान अमरपुर, थाना जैतपुरा, मो0 शोएब जलालीपुर, थाना जैतपुरा, अफजल अली अमरपुर, थाना जैतपुरा के रहने वाले हैं। पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर इनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।