Swami Chinmayanand : शाहजहांपुर के मुमुक्षु आश्रम के सभागार में शुक्रवार को पूर्व केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सात साल में इस देश का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति के हाथों में होगा जो मेरा लाडला है। बातचीत में चिन्मयानंद [Swami Chinmayanand] ने आगे कहा कि देश बदल रहा है और आने वाला परिवर्तन निश्चित ही सकारात्मक होगा। सात साल के अंदर इस देश का नेतृत्व ऐसे व्यक्ति के हाथों में होगा जो मेरा लाडला है। उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा साफ था। कयास लगाया गया कि उनका इशारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर है।
शाहजहांपुर को बनाना चाहते हैं सुदामा पुरी – Swami Chinmayanand
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपना करीबी रिश्ता जाहिर करते हुए चिन्मयानंद ने कहा कि मैंने एक सफर में कहा था कि योगी आदित्यनाथ आप गोरखपुर को द्वारकापुरी बना रहे हैं तो मैं शाहजहांपुर को सुदामा पुरी बनाना चाहता हूं।
चिनमयानंद [Swami Chinmayanand] ने कहा कि मेरा सपना था और मैं संबंधों का लाभ शाहजहांपुर को देना चाहता था लेकिन नहीं दे सका। उन्होंने नाम लिए बगैर अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जिले को जो भी लाभ मिलने थे, उन्होंने वे खुद हासिल कर लिए, जबकि जनता को कम ही लाभ मिले हैं।
अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर अदालत के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री [Swami Chinmayanand] ने कहा कि हम न्यायालय का सम्मान करते हैं तथा आज हम सभी पापों से, आरोपों से तथा आक्षेपों से बरी हैं।