वाराणसी के जीआरपी [Cantt GRP ] ने दो दिन पहले चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया था। उसके पास से चोरी के 105 मोबाइल बरामद किए थे। जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये है। वहीं पुलिस ने आरोपी चोर को कोर्ट में पेशकर उसे जेल भेज दिया। इसके बाद लोगों के चोरी हुए मोबाइल वापस करने में जुट गई।
Cantt GRP : खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे
अभियुक्त को जेल भेजने के बाद लोगों के चोरी और खोए हुए मोबाइल उन्हें वापस करने में जुट गई। न्यायालय से आदेश के बाद रविवार को लोगों के खोए हुए 40 मोबाइल लौटाए गए। कैंट जीआरपी [Cantt GRP ] ने कुल 105 मोबाइल बरामद किए हैं और अभी फिलहाल 40 मोबाइल स्वामियों को इसे लौटाया है। जिसे पाकर लोगों चेहरे खिल उठे हैं और उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोबाइल के संबध में जो भी लिखित शिकायत प्राप्त हुई उसके आधार पर लोगों के मोबाइल वापस किए गए हैं।
जीआरपी क्षेत्राधिकारी [Cantt GRP ] कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चोरी के 40 मोबाइल लौटाए गए हैं। इसके बाद आगे आदेश आने पर बाकी मोबाइल भी लौटाए जाएंगे। ये सभी मोबाइल विभिन्न प्रदेशों से चोरी किए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अन्य बाहर के यात्री जिनके मोबाइल है, उन्हे सूचित कर दिया गया है और जैसे-जैसे वो लोग आएँगे उन्हे मोबाइल वापस लौटा दिया जायेगा।