Gyanvapi Tehkhana Case: ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा-पाठ के मामले में जिला न्यायालय में गुरुवार को सुनवाई हुई। जिसमें अपर जनपद न्यायाधीश (एडीजे कोर्ट) ने अगली सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तारीख निर्धारित कर दी।
मुस्लिम पक्ष ने अपनी याचिका में तहखाने में पूजा-पाठ के लिए तत्काल रोक और 15 दिन स्थगन की मांग की। ताकि वह कोर्ट में अपना पक्ष रख सकें। जिस पर जज ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख दे दी।
Gyanvapi के तहखाने को लेकर हाईकोर्ट में भी चल रही सुनवाई
बता दें कि इस मामले में हाईकोर्ट में भी सुनवाई चल रही है। जिसमें 12 फरवरी को सुनवाई होनी है। हाईकोर्ट में भी मुस्लिम पक्ष ने तत्काल पूजा-पाठ रोकने के लिए जिला जज के 31 जनवरी के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है।