भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगा है। जिसके चलते महिलाओं का रेसलिंग कोचिंग कैंप कैंसिल कर दिया गया है। इस संबंध में खेल प्राधिकरण ने रेस्लिंग फेडरेशन से आरोपों पर 72 घंटे में जवाब मांगा है। बृजभूषण शरण सिंह पर ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सहित पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। साथ ही पहलवानों ने यह भी कहा है कि वे वर्षों से महिला पहलवानों का शोषण कर रहे हैं।
पहलवान दिव्या काकरण ने बृजभूषण शरण सिंह का किया समर्थन
एक ओर जहां महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर शोषण के आरोप लगाए हैं। वहीं, एशियाई खेलों और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला पहलवान दिव्या काकरन ने इन आरोपों को निराधार बताया है। साथ ही वे WFI अध्यक्ष के समर्थन में आ गई हैं। उन्होंने कहा, “सुबह से ही डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर बहुत सारे आरोप लगाए जा रहे हैं। कोई भी उन लोगों से पूछताछ नहीं कर रहा है जो इन निराधार आरोपों को लगा रहे हैं। जब पुराने आरोपों ने काम नहीं किया तो, उन्होंने नए आरोप तलाशने शुरू कर दिए।”
उन्होंने बताया कि वे 14 साल की उम्र से कैंप में जाती हैं, लेकिन उन्होंने आज तक किसी महिला के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है। काकरान ने यह भी आरोप लगाया, “विरोध में शामिल होने वाले पहलवान वही हैं जो कुछ महीने पहले तक मीडिया के सामने बृज भूषण और डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष के रूप में उनके काम की तारीफें कर रहे थे। बृज भूषण शरण सिंह के आने से कुश्ती में बदलाव हुआ है। ये वे लोग हैं जो उन्हें मिलने वाले पुरस्कारों के लिए धन्यवाद देते हैं और उन्हें किसी भी तरह के भेदभाव का सामना न करने के लिए धन्यवाद देते हैं।”
दोषी पाए जाने पर फांसी पर लटकने को तैयार हूं : बृजभूषण शरण सिंह
वहीँ इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह ने भी अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है, “यदि मैं दोषी पाया गया, तो फांसी पर भी लटकने को तैयार हूं। मेरे खिलाफ पहलवानों के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। यौन उत्पीड़न का एक भी मामला साबित होने पर मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं। मैं WFI अध्यक्ष का पद नहीं छोडूंगा। लेकिन मैं सीबीआई अथवा पुलिस की जांच में उनके सहयोग के लिए तैयार हूं। मेरे खिलाफ इस साजिश के पीछे एक उद्योगपति का हाथ है।”
बता दें कि बुधवार से ही दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों का धरना चल रहा है। पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पहलवानों ने कहा है कि कोच महिला पहलवानों को प्रताड़ित करते हैं और वर्षों से महिला पहलवानों का शोषण कर रहे हैं।