BHU Accident : बीएचयू कैंपस स्थित डालमिया हॉस्टल के पास शनिवार की रात चारपहिया वाहन की टक्कर से साइकल सवार एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने वाहन को क्षतिग्रस्त [BHU Accident] करने के बाद हॉस्टल के पास और कुलपति आवास के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों ने सिंह द्वार बंद करके जमकर हंगामा किया। इस दौरान धरनारत छात्रों ने पथराव और तोड़-फोड़ भी किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठी पटककर छात्रों को खदेड़ा और पांच छात्रों को हिरासत में लिया।
मौके पर रात के करीब 11.45 बजे चार थानों की फोर्स के साथ डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। छात्रों द्वारा किये गये हंगामे [BHU Accident] के बाद जब उन्हें पता चला तब उन्होंने लाठी पटककर छात्रों को खदेड़ा और सिंह द्वार खुलवाया।
BHU Accident : ये है मामला
बता दें कि दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा, पांडेय हवेली निवासी कृष्ण चंद्र (48) तंदूर का काम करता था। वह बीएचयू में अपनी सास से मिलने आया था। हॉस्टल के पास तेज रफ्तार वाहन की टक्कर [BHU Accident] से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब लोगों ने दौड़ाया तो आरोपी चालक घायल को छोड़कर भाग निकला। सूचना पाकर लंका थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कृष्ण चंद्र को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना [BHU Accident] के बाद से छात्रों का आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है। छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों में रोष है। छात्र संगठन ने इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन परिसर में बाहरी वाहनों की अराजकता पर रोक लगाने में विफल है।