22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक एक महीने बाद 22 फरवरी यानी आज गुरूवार को पीएम मोदी [PM Modi] अपने दो दिवसीय दौरे के लिए काशी आ रहे हैं। पीएम आज रात लगभग 9 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेंगे और काशी में रात्रि विश्राम करेंगे। पीएम का स्वागत करने के लिए सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी वाराणसी में मौजूद रहेंगी।
इस बार के दौरे में पीएम मोदी [PM Modi] पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 10972 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसके साथ ही वह 23 फरवरी को वाराणसी में तीन कार्यक्रम में भाग भी लेंगे।
23 की सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पीएम मोदी [PM Modi] संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे। इसके बाद पीएम बनास काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे। पीएम यहां जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे। जिसमें 1 लाख किसानों व गोपालकों के उपस्थित होने की संभावनाएं हैं।
काशी में इस प्रकार होगा PM Modi का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी [PM Modi] के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी विशेष तैयारी की है। बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी के स्वागत को लेकर पूरा प्लान बनाया गया है। काशी की परंपरा के अनुरूप पीएम मोदी का ढोल, ताशा, बैंड बाजा, डमरू एवं शंखनाद कर गुलाब की पंखुड़ियां वर्षा कर जयश्री राम एवं हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ उनके संसदीय क्षेत्र में स्वागत करने की योजना बनाई गई है।