चौबेपुर Markandeya Mahadev – कैथी स्थित मारकंडेय महादेव धाम [Markandeya Mahadev] में देर रात उस वक़्त हडकंप मच गया जब भीषण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गई। बीती रात लगभग 1 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आसपास के लोग जब तक आग बुझाने की कोशिश करते तब तक आग की लपके विकराल हो गई और मंदिर से सटी कई दुकानें धूं-धूंकर जलने लगीं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
बताते चलें कि आगे लगने के कारण मारकंडेय महादेव [Markandeya Mahadev] धाम के सामने लगी स्टील की रेलिंग के दोनों तरफ की दुकानें आग की चपेट में आई हैं। वहां के दुकानदार पूजन की सामग्री, खिलौने और श्रृंगार का समान अपनी-अपनी दुकानों में रखते हैं। बिजली की शार्ट सर्किट के कारण इन्हीं दुकानों में आग लग गई और सारा सामान जलाकर खाक हो गया।
[Markandeya Mahadev] देखते ही देखते आग ने ले लिया विकराल रूप
इस घटना से पूरे खेत्र में अफरा-तफरी मच गया। कुछ ही देर में देखते-देखते आग ने भयानक रूप ले लिया और दुकान में रखा सामान जलने लगा। आग की लपटों से दर्शनार्थियों के लिए निर्मित कराया गया प्लास्टिक शेड भी जलने लगा। जिसके चलते यह शेड भी आधा जलकर राख हो गया है।
दुकानदारों ने और आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन अब नाकामयाब रहे। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज संजय राय को दी और उन्होंने प्रभारी निरीक्षक विद्या शंकर शुक्ला को बताया।
सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मारकंडेय महादेव धाम में आग की सूचना मिलते ही एसीपी सारनाथ, डीसीपी वरुणा जोन देर रात को मारकंडेय महादेव [Markandeya Mahadev] धाम पहुंचे।