Ramnagar [रामनगर]। सड़क चौड़ीकरण को लेकर आए दिन कोई न कोई कार्रवाई की जाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी कार्रवाई के बारे में बता रहे जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी। दरअसल, रामनगर में बुधवार को सड़क चौड़ीकरण को लेकर एक कारवाई की गई जिसमें मंदिर और मस्जिद पर एक साथ बुलडोजर चला। एक तरफ से एक बुलडोजर के द्वारा मंदिर को तो वहीं दूसरी तरफ से दूसरे बुलडोजर से मस्जिद को गिराया गया।
Ramnagar : प्रशासन द्वारा 5 महीने से दिया जा रहा समय
रामनगर [Ramnagar] से टेंगरा मोड़ तक फोरलेन को लेकर लगातार कार्रवाई के बाद बुधवार की दोपहर एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और यह कार्रवाई की गई। थाने के समीप स्थित हैदर अब्बास मस्जिद को गिराने जब अधिकारी पहुंचे तो मस्जिद कमेटी के लोगों ने खुद तुड़वाने और मस्जिद के पीछे खाली पड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जमीन की मांग करने लगे। इसपर प्रशासन ने कहा आपको पहले ही पांच महिने से समय दिया जा रहा है लेकिन आप लोगों ने प्रशासन के चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया।
इसके बाद अधिकारियों [Ramnagar] ने उन्हें मस्जिद से सामान हटाने का डेढ़ घंटे का मोहलत दी और फिर मस्जिद पर बुल्डोजर चला दिया गया। वहीं ठीक उसके बगल में स्थित पुरानी ग्वाल मंदिर के आगे बने ढांचे को भी बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया।
हांलांकि मंदिर समिति के लोगों द्वारा मंदिर में स्थापित मूर्ति को हटा लिया गया था। वहीं कारवाई के दौरान एसडीएम के साथ एसीपी कोतवाली सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।