Crime News : BHU की छात्र के साथ हुई छेड़खानी के मामले पर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। भिखारीपुर तिराहे के पास बीएचयू की परास्नातक की एक छात्रा के साथ छेड़खानी मामले में पुलिस ने आरोपी की स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी [Crime News] को शुक्रवार को चितईपुर थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपी का नाम शिवम श्रीवास्तव है जो कि लोहता थाना के भिटारी क्षेत्र का रहने वाला है।
इस मामले पर BHU की छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह भिखारीपुर तिराहे के पास खड़ी थी। उसी दौरान एक युवक स्कूटी से आया और उसके साथ छेड़खानी की। जब उसने शोर मचाया तो वह स्कूटी लेकर भाग गया। हालांकि, तब तक उसने आरोपी [Crime News] के स्कूटी का नंबर याद कर लिया था।
Crime News : स्कूटी के नंबर से आया पुलिस की दबिश में
इस प्रकरण पर चितईपुर थानाध्यक्ष चंद्रदीप ने बताया कि BHU की छात्रा की तहरीर पर स्कूटी सवार अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और स्कूटी के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आरोपी को चिह्नित कर उसे पकड़ा गया है। इसके बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही होगी।