Loksabha Election: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिसमें यूपी के 32 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम को होल्ड पर रखा गया है।
सूत्रों के मुताबिक, अभी इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर किसी भी प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है। इन 32 सीटों और उम्मीदवारों के चयन को लेकर पार्टी लगातार मंथन कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी ने बैठक में यूपी के 48 सीटों पर उम्मीदवार लगभग फाइनल कर लिए हैं।
इन 48 सीटों में सीतापुर से राजेश वर्मा, अयोध्या से लल्लू सिंह, धौरहरा से रेखा वर्मा, लखनऊ से राजनाथ सिंह का नाम लगभग फाइनल बताया जा रहा है। इसके अलावा वाराणसी से पीएम मोदी, अमेठी से स्मृति ईरानी और मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान का भी नाम तमने जा रहा है।
Loksabha Election: इन सीटों पर सस्पेंस बरकरार
जिन मौजूदा सांसदों की सीट होल्ड पर रखी गई है। उसमें पीलीभीत से वरुण गांधी की सीट, प्रतापगढ़ सीट से संगम लाल गुप्ता और आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव निरहुआ की सीट होल्ड पर है। वहीं सहारनपुर, हरदोई रामपुर, कानपुर देहात, मेरठ, कानपुर जैसी सीटें भी होल्ड पर ही हैं। जिन सीटों को भाजपा ने होल्ड किया है, उसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ काशी और अवध क्षेत्र की सीटें भी शामिल हैं। फिलहाल इन सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम बाद में घोषित करेगी।