Lanka Crime: लंका थाना क्षेत्र के बड़ी पटिया इलाके में स्थित त्रिदेव रेजिडेंसी अपार्टमेंट में रहने वाले डॉक्टर यतीश भुवन पाठक के घर में काम करने वाली नौकरानी हेमलता यादव नारायणपुर चौबेपुर की रहने वाली के खिलाफ चोरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोप है कि आरोपी विगत 2 महीने से उनके घर में काम कर रही थी। बुधवार को उनके घर में लगी सीसीटीवी कैमरे को कपड़े से ढक दी। इसके बाद उनके कमरे में रखा एक लाख 32 हजार रुपए चोरी कर लिया। उसके बाद कमरे पर से कपड़ा को हटा दिया। बताया कि पिछले 2 फरवरी को उनके कमरे से 35000 रुपए चोरी हो गया था। जिसे उन्होंने नजर अंदाज कर दिया।
आरोपी महिला उनके घर में साढे तीन साल की बच्ची के साथ अकेली थी। इस दौरान घर में कोई बाहरी का प्रवेश नहीं हुआ था। पुलिस आरोपी हेमलता यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।