Sanjay Shukla : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को कांग्रेस नेता के भाजपा में शामिल होने के दौरान हंसी-मजाक करते हुए नजर आए। यह हंसी-ठिठोली संजय शुक्ला और कैलाश विजयवर्गीय के बीच हुई। भाजपा में शामिल होने के दौरान विजयवर्गीय ने संजय शुक्ला से कहा- अब तक तेरी गालियां सुनी और अब तुझे पार्टी में ले रहे हैं। यह बात सुनकर संजय शुक्ला मुस्कुराए और उनके पैर छू लिए तो विजयवर्गीय ने भी बेहद ख़ुशी से मुस्कुराते हुए उनकी पीठ ठोककर उन्हें आशीर्वाद दिया।
दरअसल, विधानसभा चुनाव में इंदौर की एक नंबर सीट से संजय शुक्ला [Sanjay Shukla] को हरा कर कैलाश विजयवर्गीय विधायक बने हैं। शुक्ला परिवार के साथ कैलाश विजयवर्गीय के पारिवारिक संबंध है। ऐसे में उनके बीच इस प्रकार की हंसी-ठिठोली होना स्वाभाविक है।
Sanjay Shukla और विजयवर्गीय में कुछ ऐसे रहे संबंध
बता दें कि शुक्ला [Sanjay Shukla] जब विधायक थे तो उन्होंने भी विजयवर्गीय खेमे की तरह धार्मिक यात्रा, भोजन भंडारे और कथाएं कर क्षेत्र की जनता को साधने में कोई कसर नहीं रखी। वे क्षेत्र की जनता को अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए भी ले जाते रहे हैं। कोरोना काल के समय संजय शुक्ला ने विजयवर्गीय की खुलकर प्रशंसा की थी। हालांकि, चुनाव में शुक्ला ने मंचों से सार्वजनिक तौर पर विजयवर्गीय पर बंगाल में प्रकरण दर्ज होने, भूमाफिया को प्रश्रय देने वाले आरोप लगाए थे। मतदान वाले दिन दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई थी।
भाजपा में शामिल होने के बाद संजय शुक्ला [Sanjay Shukla] ने कहा कि भाजपा मेरा परिवार था और मैं अब अपने परिवार में वापस आया हूं। मुझे उस वक्त बहुत बुरा लगा जब राम मंदिर के आमंत्रण को कांग्रेस ने ठुकराया था। अब मैं भाजपा में रहकर जनता की सेवा करूंगा।