वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व सीएम योगी वाराणसी पहुंचे। सीएम वाराणसी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के साथ रोड शो में भी शामिल होंगे। सीएम योगी सर्किट हाउस पहुंचे हैं। जहां वह अधिकारियों संग मीटिंग कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ चंदौली व आजमगढ़ दौरे के बाद वाराणसी पहुंचे हैं। सीएम प्रधानमंत्री के रोड शो व काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।