Businessman Security: व्यापारियों की सुरक्षा और शहर में बढ़ रहे अपराध को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल व उससे सम्बद्ध संगठनों का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिला। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कमिश्नर को शहर में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया।
पदाधिकारियों ने कमिश्नर से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था, चेन स्नैचिंग एवं तमाम तरह के आपराधिक घटनाओं से अवगत कराते हुए व्यापारियों के सुरक्षा की मांग की। जिस पर पुलिस कमिश्नर ने उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया और कहा कि अपराधियों को किसी भी प्रकार से बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस अपराधियों से सख्ती से पेश आएगी। चाहे किसी भी तरह के अपराधी हों, वह पुलिस से बच नहीं पाएंगे।

Businessman Security: कमिश्नर ने सुरक्षा के लिए दिया आश्वासन
महिला व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिस तरह से महिलाओं पर उत्पीड़न और अत्याचार हो रहा है, शहर में चेन स्नेचिंग एवं तमाम तरह से घटनाएं घटित हो रही हैं। हम लोगों ने पुलिस आयुक्त को इसके बारे में अवगत कराया है। उन्होंने कहा है कि अपराधियों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी, चाहे किसी भी तरह के अपराधी हो।