गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं. राजनैतिक चहलकदमी बढ़ती जा रही है. तारीखों के नजदीक आते ही सभी पार्टियों पर दबाव बनना शुरु हो गया है. ऐसे में शनिवार को कांग्रेस ने गुजरात में अपना घोषणापत्र जारी किया. जिसमें उन्होंने सरकार बनने पर फ्री बिजली और किसानों के लिए कर्ज माफ़ी का वादा किया है. अहमदाबाद में राजस्थान के मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने घोषणापत्र जारी किया. इस दौरान उनके साथ कई नेता मौजूद रहे.
घोषणापत्र जारी करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से घोषणापत्र को महत्व देती है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का सख्त निर्देश रहता था कि घोषणापत्र को प्राथमिकता दी जाए। राहुल गांधी ने जो वचन दिए हैं, वो हर हाल में पूरा किया जाएगा। 6 लाख लोगों से पूछकर हमने मेनिफेस्टो बनाया है। गुजरात में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। मौजूदा सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है।”
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हर वर्ग के लिए वादे किए हैं. जिसे उन्होंने ‘जन घोषणा पत्र 2022’ नाम दिया है. बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस और एनसीपी के बिच गठबंधन हो चुका है.
ये हैं प्रमुख वादे
- हर गुजराती के लिए 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज और मुफ्त दवा.
- 300 यूनिट मुफ्त बिजली एवं बकाया बिजली बिल माफ़.
- अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदलकर सरदार पटेल स्टेडियम किया जाएगा.
- सत्ता में आते ही 10 लाख युवाओं को नौकरी. इसमें महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जाएगा.
- सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट और आउटसौर्सिंग कि व्यवस्था खत्म होगी.
- बेरोजगारों को 3000 रु० प्रति माह बेरोजगारी भत्ता.
- दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपए प्रति लीटर सब्सिडी.
- 500 रुपए में गैस सिलिंडर उपलब्ध होंगे.