Swami Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियों को लेकर अपनी-अपनी कमर कास ली है वहीं लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में एक नए समीकरण की चर्चा शुरू हो गई है। N.D.A. और I.N.D.I.A.के बाद अब एक नए गठबंधन की यूपी में बनाने की तैयारी की जा रही है।
Swami Prasad Maurya : इस हफ्ते हो सकता है ऐलान
दरअसल, सपा से इस्तीफा दे चुके और लगातार अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहने वाले नेता स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश में इस गठबंधन की अगुआई कर सकते हैं। इसमें ओवैसी की पार्टी AIMIM भी मुख्य घटक दल के रूप में शामिल हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक इस हफ्ते ही स्वामी प्रसाद [Swami Prasad Maurya] के नेतृत्व में इस गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है। इसमें AIMIM, पीस पार्टी और आजाद समाज पार्टी शामिल हो सकती है। तीनों दलों के शीर्ष नेताओं से बातचीत चल रही है। यह गठबंधन प्रदेश में उन सीटों को चिह्नित कर रहा है, जहां इन दलों के नेताओं का अच्छा प्रभाव है। सपा और कांग्रेस से सीटें न मिलने से नाराज कुछ और दल भी गठबंधन से जुड़ सकते हैं।

