Purvanchal Discom News: पूर्वांचल विद्युत् विभाग से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पूर्वांचल डिस्कॉम के अकाउंटेंट केसवेंद्र द्विवेदी ने 6 करोड़ रुपए की हेराफेरी कर दी। खबर अधिकारियों पहुंचते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। इस मामले में विभाग के ही लेखा अधिकारी अजीत कुमार जायसवाल ने चितईपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया है।
बताया जा रहा है कि उक्त अधिकारी स्वयं को अत्यंत ईमानदार छवि का बताता था। विभागीय अधिकारियों को इसका यकीन ही नहीं हो रहा कि साफ़ सुथरी छवि वाले व्यक्ति ने इस तरह की घोटालेबाजी की।
जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद की एनसीसी नामक फर्म की ओर से बिजली संबंधित काम कराया गया था। इस दौरान लेखाकार ने विभाग के बैंक खाते की जगह अपने बचत खाते का नंबर और आईएफएससी कोड डालकर पैसा 6 करोड रुपए अपने खाते में ले लिया। इस मामले में लेखा अधिकारी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम अजीत कुमार जायसवाल की शिकायत पर आरोपी केशवेंद्र द्विवेदी के खिलाफ चितईपुर थाना में आईपीसी 420, 467, 468, 471, 406 दर्ज किया गया।
चितईपुर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के लेखाअधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पैसे के लेनदेन के सभी डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी अपना मोबाइल बंद कर दिया। आरोपी मूल रूप से प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद का रहने वाला है।

