Kashi Vishwanath Dham: श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है। इसी कड़ी में कतारबद्ध होने वाले श्रद्धालुओं को धूप ना लगे व उनके पांव जलने से बचाने को लेकर उनकी ओर से उच्चतम व्यवस्था की गई है। सिर पर छांव के लिए जर्मन हैंगर और पैरों को जलने से बचाने के लिए मैट लगाई गई है। गंगा के घाट से लेकर मंदिर [Kashi Vishwanath Dham] चौक तक श्रद्धालुओं के लिए पानी का इंतजाम भी होगा।

जर्मन हैंगर लगाने का काम पूरा हो चुका है। साथ ही गंगा घाट से लेकर धाम तक नंगे पांव आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैट भी बिछाई गई है।

Kashi Vishwanath Dham में जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि बढ़ती हुई गर्मी और तेज धूप को देखते हुए छांव का इंतजाम किया गया है। जर्मन हैंगर का काम तीन दिनों में कर लिया गया है। इससे आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। धाम क्षेत्र में जगह-जगह पेयजल का भी इंतजाम किया गया है। साथ ही धाम में तीन जगह चिकित्सा शिविर लगाने के लिए सीएमओ [Kashi Vishwanath Dham] को भी पत्र भेजा गया है।

