वाराणसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन हर जिले से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ोतरी पर है। ऐसे में वाराणसी के चिरईगांव विकासखंड में सात गांवों को डेंगू (Dengue) का हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। अन्य गांवों के लोगों को इन सात गांवों से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
पीएचसी प्रभारी डॉ० अमित कुमार सिंह के अनुसार, चिरईगांव ब्लॉक के डुबकियां, खुटहन, बीकापुर, उमरहां, जाल्हूपूर, चिरईगांव ग्राम पंचायत डेंगू हॉटस्पॉट की श्रेणी में हैं। इन गांवों में शुक्रवार से ही सभी आशा कार्यकर्ताओं व सभी सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगा दी गई है। स्वास्थ्य निरीक्षक अविनाश सिंह ने बताया कि इन गांवों में लगातार फॉगिंग करायी जा रही है। इसके साथ ही मलेरिया और डेंगू के मरीजों की अलग-अलग पहचान करके उन्हें दवाइयां वितरित की जा रही हैं।