Drugs Supplier: वाराणसी एसओजी व चितईपुर थाने की पुलिस ने इंटरस्टेट गांजा सप्लायर गैंग के खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 40.71 किलो गांजा व वारदात को अंजाम देने में शामिल कारस्विफ्ट डिजायर कार को बरामद किया है। अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में इसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है। डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार व डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने इसका खुलासा किया।
Drugs Supplier: पुलिस की सक्रियता से हत्थे चढ़े अपराधी
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि उड़ीसा से गांजा तस्करों का एक ग्रुप बनारस में सप्लाई करने वाला है। जिसके बाद वाराणसी एस०ओ० जी०/इंटेलिजेन्स विंग प्रभारी मनीष मिश्रा ने चितईपुर थाने की पुलिस टीम संग संयुक्त रूप से करमनबीर तिराहा चितईपुर पर बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग करने लगे। इसी दौरान कुछ देर बाद नुवाव चौराहे की तरफ से एक स्विफ्ट डिजायर कार ग्रे कलर की आते हुई दिखाई दी। जिसे रोककर चेकिंग की गई तो उक्त कार की डिग्गी से 2 बोरी में अवैध गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त दीपक कुमार व संदीप रौल उड़ीसा के अंगुल जनपद के रहने वाले हैं।