वाराणसी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने सोमवार को लोकसभा चुनाव संकल्प पत्र को पेश किया। गुलाब बाग स्थित कार्यालय पर प्रेस उन्होंने संकल्प पत्र के सभी बिंदुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विजन और जनता के सुझाव पर संकल्प पत्र 2024 को तैयार किया गया है। भाजपा का यह संकल्प पत्र सभी वर्गों, सभी देशवासियों और स्थानीय मुद्दों को ध्यान में रखकर किया गया है। संकल्प पत्र ही सर्वांगीण विकास के साथ देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने वाला है।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत विकास के पथ पर तेज रफ्तार से आगे ले जाएगा। मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है। हमारे देश को दुनिया जानती है देश के युवाओं को भाजपा सरकार में बड़ी संख्या में रोजगार मिले हैं, वही गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजनाएं चलाई जा रही हैं।

भाजपा का विजन 2047 तक के विकसित भारत के निर्माण को फोकस करता है। देश में हर योजना, हर वर्ग और समुदाय के लिए बिना किसी भेदभाव के लागू की गई हैं। सभी को समान लाभ मिल रहा है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे पर अडिग है और अडिग रहेगी।
पीएम आवास योजना से लाखों बेघर लोगों को स्वयं का घर मिल गया है। इस पीएम आवास योजना में गांव व शहरी लोगों को फायदा मिला है। केंद्र सरकार हर घर नल योजना के बाद अब हर घर गैस की पाइपलाइन लगाई जाएगी। सरकार हर घर को मुफ्त बिजली देने के वादे पर भी तेजी से कम कर रही है। साथ ही सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नई योजना पर काम किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि समान नागरिक संहिता के साथ एक देश एक चुनाव के संकल्प को लेकर भी सरकार काम कर रही है। छात्रों को एक विशेष आइडेंटी कार्ड जारी करने की भी योजना बनाई गई है। सरकार के तीसरे टर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहयोग से काम किया जाएगा। अरुण सिंह ने कहा संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र है।
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 25 सालों का संकल्प जनता के सामने रखा है। प्रधानमंत्री द्वारा जारी किया गया संकल्प पत्र 15 लाख लोगो के सुझाव के बाद बना है । मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है। पीएम की हर गारंटी पूरी होगी, चाहे रोजगार, हो या मुक्त राशन योजना सब कुछ आने वाले पांच साल तक जारी रहेगी। शहरों को सुनियोजित तरीके से विकसित करने के साथ गांव का भी विकास प्राथमिकता में है। 70 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देने का संकल्प लिया गया है।