लोकसभा चुनाव 2024 [Loksabha Election 2024] को लेकर 47 दिन का महापर्व अब शुरू हो चुका है। पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 8 सीटों पर मतदान सुबह से ही जारी है। सुबह 7:00 से शुरू हुए पहले चरण के मतदान में मतदाताओं की भीड़ नजर आ रही है। वहीं पहले दौर में यूपी समेत देश की 102 सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है। मतदान केंद्र पर बेहद उत्साह के साथ मतदाता अपने देश का भविष्य बनाने की सोच के साथ अपना लीडर चुनने की ओर बढ़ चुके हैं। ऐसे में मतदानकेन्द्र पर वोटरों की लंबी कतारें नजर आ रही है। अब तक मतदान में सबसे आगे मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश चल रहे हैं।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश [Loksabha Election 2024] के जिन 8 सीटों पर मतदान आज होना है, उनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत शामिल है। इन सीटों पर सभी राजनीतिक दलों को लेकर कल 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हो कर शाम छह बजे तक चलेगा।
आयोग ने 1.87 लाख मतदान केंद्रों [Loksabha Election 2024] पर 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है। इन मतदान केंद्रों पर 16.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाताओं में 8.4 करोड़ पुरुष, 8.23 करोड़ महिलाएं और 11,371 थर्ड जेंडर शामिल हैं। 35.67 लाख लोग पहली बार मतदाता बने हैं। इसके साथ ही 20-29 वर्ष आयु वर्ग के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं।
बताते चलें कि इन 8 सीटों [Loksabha Election 2024] पर जिन दिग्गजों की साख दांव पर है उनमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, यूपी सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, कैराना से सांसद प्रदीप चौधरी, नगीना से बीजेपी के ओम कुमार, बिजनौर से एनडीए समर्थित और रालोद उम्मीदवार चंदन चौहान का नाम शामिल है।
Loksabha Election 2024: कब-कब होगा मतदान
19 अप्रैल को पहले चरण [Loksabha Election 2024] का मतदान होगा। इसके बाद दूसरे दौर की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इसके बाद 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को अलग-अलग चरणों में वोट डाले जाएंगे। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे।