वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के संदहा गांव में गुरुवार को मेड़बन्दी व सीमांकन करने गयी राजस्व व पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा जमकर ईट पत्थर चले। इस दौरान पुलिस टीम पर लाठी डंडे बल्लम भी चले। इस मामले में पुलिस ने 15 नामजद, 25 अज्ञात महिला व 100 अज्ञात पुरुषों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी हरेंद्र उर्फ धीरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है।
प्रकरण के मुताबिक, गुरुवार को न्यायालय के आदेश पर नायब तहसीलदार शहर प्रीतम सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेश राम,जितेंद्र सिंह, लेखपाल पीयूष पांडेय,ओमप्रकाश, पुष्पेंद्र कन्नौजिया, लल्लन सिंह यादव पुलिस बल के साथ वादी गोपी नाथ गुप्ता निवासी ब्रम्हनाल वाराणसी के संदहा गांव स्थित आराजी न 165/1 में मेड़बन्दी व सीमांकन करने पहुंचे। तभी मौके पर मेड़बन्दी व सीमांकन के दौरान उक्त आराजी में शोमारू यादव का कब्ज़ा किया था।

बात चीत के दौरान शोमारू यादव, हरेंद्र यादव, जितेंद्र उर्फ कल्लू, बीरेंद्र यादव, नन्हकू यादव, शिवकुमार यादव, राजकुमार यादव, राजेश यादव,मनोज यादव, जितेंद्र यादव, उमेश यादव पूर्व प्रधान रैमला, दिनेश यादव, राजेश उर्फ झगड़ू,रिंकू यादव, ओमप्रकाश यादव के साथ 25 अज्ञात महिला व सौ पुरुषों ने पुलिस टीम के ऊपर हमला बोल दिया। जिससे अफरा तफरी मच गई।
इस हमले में चौकी प्रभारी चिरईगांव पंकज राय, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र, अनुराग तिवारी, कांस्टेबल अखिलेश व शिवम घायल हो गए। घायलों का उपचार चिरईगांव /नरपतपुर स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। जहां चिरईगांव चौकी इंचार्ज पंकज राय के तहरीर पर 15 नामजद व महिला सहित 125 अज्ञात के बिरुद्ध धारा 147,148,149,332,353 क्रिमनल एक्ट सात के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल ने बताया कि एक आरोपी हरेंद्र उर्फ धीरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।