UP Board Result: माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 अप्रैल को एक साथ हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही मेधावी विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराकर आसमान को छू लिया।
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में उत्साह रहा। परिणाम देखने के लिए साइबर कैफे के साथ ही विभिन्न विद्यालयों में भी व्यवस्था की गई थी। दोपहर एक बजे के बाद से ही विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। सभी बस रिजल्ट की घोषणाहोने का इंतजार करते रहे। शहर से लेकर गांव तक के साइबर कैफे समेत सभी विद्यालयों की यही स्थिति रही कि पांव रखने तक की भी जगह नहीं बची।
जैसे ही दोपहर में रिजल्ट की घोषणा हुई, सभी बस अपना रिजल्ट देखने को बेचैन हो उठे। इस बीच कई छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय व मोबाइल की स्क्रीन पर अपने रिजल्ट देखे। सफल होने वाले विद्यार्थियों ने खुशी का इजहार करते हुए सफलता का श्रेय अपने-अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया। जनपद में हाईस्कूल की परीक्षा में 52164 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा में 49377 परीक्षार्थी शामिल हुए। उत्तीर्ण होने वालों की संख्या 44783 है। इस तरह 89.48 प्रतिशत विद्यार्थी हाईस्कूल की परीक्षा में सफल हुए।

UP Board Result: इंटरमीडिएट में 46 हजार से ज्यादा छात्रों ने कराया था पंजीकरण
इस तरह इंटर मीडिएट में 46731 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। 44740 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 37818 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस तरह 84.53 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की साढ़े पांच लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 15 दिन (निर्धारित समयावधि से एक दिन पूर्व) में ही पूरा करा लेने के बाद यूपी बोर्ड ने पिछले वर्ष के मुकाबले पांच दिन पूर्व रिजल्ट घोषित किया। जल्दी रिजल्ट जारी करने के मामले में माध्यमिक शिक्षा परिषद इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। पिछले साल 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया गया था।
इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट 20 अप्रैल को ही जारी कर दिया। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर नौ मार्च तक चली थी। परीक्षा के लिए जिले में 128 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।