Varanasi: अस्सी घाट पर मंगलवार को उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब एक 12 वर्षीय मासूम की गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची अस्सी पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ की टीम की सहायता से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के शव को गंगा से बाहर निकाला।
दरअसल, मंगलवार की सुबह अपनी बड़ी बहन के साथ गंगा स्नान करने आई 12 वर्षीया बच्ची की डूबने से मौत हो गई है। वहीं, घटना [Varanasi] के बाद बहन का रो- रोकर बुरा हाल है। मौके पर परिजन भी पहुंच चुके हैं। वहीं पुलिस ने शव को पानी से निकलवाकर उसे कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
Varanasi: स्नान करते-करते चली गई गहरे पानी में
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे दो बच्चियां गंगा स्नान के लिए घाट [Varanasi] पर पहुंची। वह गंगा किनारे स्नान करते-करते गहरे पानी में जा रही थी। ऐसे में नाविकों ने उन्हें वहां जाने से मना भी किया। इसी दौरान सलोनी प्रजापति (12) डूब गई। जिसके बाद उसकी बड़ी बहन सुनैना प्रजापति (16) जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस [Varanasi] पहुंची। घटना के बाद बड़ी बहन से पूछताछ कर अस्सी पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सरायनंदन खोजवां निवासी पिता रामजी प्रजापति के साथ मां और आसपास के लोग घाट पहुंचे बाची की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।