Dhananjay Singh: पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जेल से रिहा कर दिया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनके जमानत मंजूरी होने पर आज बुधवार को उन्हें बरेली के जेल से रिहाई मिल गई है। जेल से निकलने के बाद धनंजय सिंह ने मीडिया से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि मुकदमा फर्जी है, वरना जमानत नहीं मिलती।
2020 में मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दायर किया गया था- Dhananjay Singh
वहीं उन्होंने [Dhananjay Singh] जौनपुर लोकसभा सीट से अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाने की बात कही। धनंजय सिंह ने कहा, “फर्जी मुकदमे में सजा हुई थी। 2020 में मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दायर किया गया था। हाईकोर्ट ने मुझे जमानत दे दी है। मेरी पत्नी बसपा की ओर से जौनपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। मैं यहां से सीधा जौनपुर जाऊंगा और उनके लिए चुनावी प्रचार करूंगा।”
आपको बता दें कि धनंजय सिंह [Dhananjay Singh] अपहरण और जबरन वसूली मामले में जेल में बीते छह मार्च से ही जौनपुर की बंद थे, जिसके बाद शनिवार को ही उन्हें जौनपुर से बरेली की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। हालांकि इसी दिन उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी लेकिन कोर्ट ने उनकी सजा रद्द करने की याचिका को ख़ारिज कर दिया था। इसीलिए वह चुनाव अपनी पत्नी को लड़वा रहे हैं। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया है।
Comments 1