Varanasi चौबेपुर। क्षेत्र के वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक हादसे के चलते हड़कंप मच गया। वाराणसी से सवारी लेकर मार्कंडेय महादेव मंदिर जा रहा टोटो शुक्रवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे होकर पलट गया। अनियंत्रित होने पर टोटो सड़क के किनारे खाई में पलट गई। इस घटना से टोटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टोटो में सवार सभी 5 सवारी घयल बताए जा रहे हैं।
Varanasi: ये है पूरी जानकरी
मिली जानकारी के मुताबिक, टोटो चालक दिनेश कुमार वर्मा [35] पुत्र स्व. सूरज नारायण वर्मा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक चालक वाराणसी [Varanasi] के लक्सा स्थित नई बस्ती का निवासी बताया गया है। इस टोटो में 5 सवारी भी बैठे थी। सभी को चोटें आई हैं। वहीं एक की हालत गंभीर बताई गई है, जिसे पं दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाक के लिए भेजा गया है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस [Varanasi] ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया है। बताया गया है कि दो टोटो बुक कर कुछ लोग तिलमापुर आशापुर स्थित वैष्णो माता मंदिर दर्शन करने के बाद मार्कंडेय महादेव मंदिर दर्शन करने जा रहे थे कि रस्ते में एक टोटो पलट गया और यह घटना घटित हो गई।